20 मार्च को दी जाएगी निर्भया गैंगरेप के आरोपियों को फांसी

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर के लिए चौथी बार डेथ वारंट जारी किया था। इन्हें 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। जैसे-जैसे फांसी का दिन करीब आ रहा है, दोषियों में घबराहट भी बढ़ती जा रही है।वे बचने के लिए लगभग सारे हथकंडे अपना चुके हैं और उनके सभी विकल्प खत्म हो गए। इसके बावजूद वे अपने बचाव में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते। अब विनय ने फांसी से बचने को एक और चाल चली है। विनय के वकील एपी सिंह दिल्ली के उप राज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के पास पहुंचे। उन्होंने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की है।


सिंह ने सीआरपीसी की धारा 432 और 433 के तहत एक याचिका दायर कर मौत की सजा को निलंबित करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि 20 मार्च से पहले 3 मार्च को फांसी देने का आदेश दिया गया था। तब पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित होने की वजह से यह टल गई थी।